English kaise sikhe – इंग्लिश कैसे सीखे ।
Table of Contents
- 1 English kaise sikhe – इंग्लिश कैसे सीखे ।
- 2 English kaise sikhe – इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ।
- 3 घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे (How to learn english sitting at home)
- 4 1 दिन में इंग्लिश कैसे सीखे
- 5 Top 10 बेस्ट इंग्लिश सिखाने वाला apps
- 6 मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे
- 7 इंग्लिश लिखना कैसे सीखें (How to learn english writing) –
- 8 30 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?-
- 9 Conclusion – english kaise sikhe
नमस्कार दोस्तों आज के लेख में जानेंगे की english kaise sikhe आप इंग्लिश बोलना जल्द से जल्द कैसे सीखे इसके लिए इस आर्टिकल में मैं आपको बहुत ही आसान टिप्स बताने जा रहा हूँ , तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़े ताकि आप जल्द से जल्द इंग्लिश बोलना सिख जाए ।
जैसे की दोस्तों आप जानते ही है की आजकल इंग्लिश की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गया है । आप चाहे कोई जॉब इंटरव्यू दे, या किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से बात करें उस समय आपको इंग्लिश आनी चाहिए । जिस तरह से हिंदी की लिपि देवनागरी है उसी तरह से अंग्रेजी की लिपि रोमन है ।
इंग्लिश शब्द दुनिया के तीसरा सबसे बोली जाने वाली भाषा है । अगर आपकी क्वालिफिकेशन कम है लेकिन आप इंग्लिश पढ़ समझ और बोल पाते है तो इससे आपकी क्वालिफिकेशन पर एक अच्छा प्रभाव पड़ता है। साथ ही साथ अगर आप कहीं जॉब करते है तो आप की सैलरी भी बढ़ा दी जाती है, अगर आप फ़्लूएंट इंग्लिश बोल पाते है या इंग्लिश को अच्छी तरह समझ पाते हैं ।
English kaise sikhe – इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ।
दोस्तों अगर आप सच english kaise sikhe में फ़्लूएंट इंग्लिश बोलना चाहते हैं वह भी घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें । इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार से बताया हूँ की english bolna kaise sikhe आप 30 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे वह भी मोबाइल से । साथ-ही-साथ अगर आपको इंग्लिश वर्ड याद करने में समस्या होती है तो उसको भी आप आसानी से कैसे याद कर सकते है यह भी टिप्स मैंने आपको आसन शब्दों में विस्तार से बताया हूँ ।
घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे (How to learn english sitting at home)
अगर आप घर बैठे english kaise sikhe अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं, तो यहां कुछ सरल टिप्स हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं:
इंग्लिश सिखने का अभ्यास करें –
अगर आप घर बैठे इंग्लिश सीखना चाहते है तो सबसे जरूरी टिप्स है जिसे आपको जरूर फॉलो करना होगा । सबसे पहले आपको इंग्लिश अभ्यास करने की आदत डालनी होगी । आपको जब भी समय मिले आप इंग्लिश का अभ्यास करे अगर आपके पास कोई इंग्लिश बुक है तो, बुक को रीडिंग करें या फिर आपके पास अगर मोबाइल फ़ोन है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से इंग्लिश सिखने की कोशिश करें ।
keep reading english kaise sikhe
इंग्लिश में बात करने की आदत बनाएं –
दूसरी टिप्स है, अगर आप इंग्लिश में ज्यादा से ज्यादा बातें करते है तो आप इंग्लिश आसानी से घर बैठे सिख सकते हैं । अगर आपको इंग्लिश में बात करने नहीं आती तो भी आप गलत इंग्लिश बोलकर बात करें इससे आपको इंग्लिश में बात करने की आदत बन जाएगी धीरे-धीरे आप सही इंग्लिश भी बोलना सिख जायेंगे । इंग्लिश में बात करने के लिए ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप आसनी से दुसरे लोगों के साथ इंग्लिश बात कर सकते हैं ।
इंग्लिश सुनने का अभ्यास करें –
तीसरी टिप्स यह है की, इंग्लिश ज्यादा से ज्यादा सुनें । कुछ भी बोलने से पहले आपको सुनना जरूरी होता है इसी तरह अगर आप अंग्रेजी बोलना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश सुनना जरूरी है । इंग्लिश सुनने के लिए आपको अंग्रेजी फिल्म, अंग्रेजी शो, इंग्लिश पॉडकास्ट और इंग्लिश संगीत के माध्यम से इंग्लिश सुन सकते हैं ।
इंग्लिश शब्दकोश सीखें –
चौथी टिप्स है, ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश वर्ड्स सीखें अपने दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले इंग्लिश वर्ड्स का नोट्स बनाएं । यह तरीका को फॉलो करके आप इंग्लिश का ज्यादा से ज्यादा वर्ड्स सिख जाते हैं जिससे आपको इंग्लिश बोलने में आसानी होती हैं ।
वाक्य बनाना सीखें –
पांचवीं टिप्स है आपको इंग्लिश सेंटेंस को ज्यादा से ज्यादा समझना और याद करना है । इसकी मदद से घर बैठे इंग्लिश सिख सकते हैं , इंग्लिश सेंटेंस को समझने के लिए आप ऑनलाइन सोशल मीडिया का सहायता ले सकते हैं जैसे कोई इंग्लिश सेंटेंस की ऑडियो सुन सकते हैं या विडियो देख सकते हैं या चाहे तो कोई टुटोरिअल भी देखकर सिख सकते हैं ।
अगर यह पाँच टिप्स को आप फॉलो करते हैं तो मैं आपको गारंटी देता हूँ आप जल्दी से जल्दी घर बैठे इंग्लिश सिख जायेंगे । अगर आप निरंतर प्रयास करते है और खुद पर विश्वास करते हैं तो आप जिन्दगी में कुछ भी हासिल कर सकते है इंग्लिश सीखना तो एक छोटी सी बात हैं ।
1 दिन में इंग्लिश कैसे सीखे
जानें 1 दिन में इंग्लिश कैसे सीखे जैसे की आप जानतें हैं इंग्लिश एक भाषा है । कोई भी भाषा सिखने में समय लगता तो मैं आपको बता दूँ 1 दिन में आप इंग्लिश में तो एक्सपर्ट नहीं बन पाएंगे । लेकिन इंग्लिश सिखने में आप अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं 1 दिन के अन्दर । तो चलिए जानते हैं जल्द से जल्द इंग्लिश कैसे सिखा जाता है –
- सबसे पहले आपको एक ऐसे दोस्त को ढूँढना होगा जो आपके साथ इंग्लिश में बात करें । और अगर आप गलत इंग्लिश बोल रहे हो तो आपको शाबाशी बोलने के जगह आपकी गलती को सुधारे ऐसे मित्र सबसे पहले ढूंढे । ऐसे मित्र आप ऑनलाइन सोशल मीडिया के मदद से ढूंढ सकते हैं, जो आपके कॉन्फिडेंस को इंग्लिश सिखने में बढ़ा सके ।
- अगर आप जल्दी से जल्दी इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो आप एक तरीका को अपना सकते हैं । यह तरीका है आप अपने मोबाइल में voice recorder on करके खुद से इंग्लिश बोले और उसे रिकॉर्ड केर लें । फिर बार-बार वह रिकॉर्ड किये हुए इंग्लिश voice को सुनें इससे आप जल्द-से-जल्द इंग्लिश बोलन सिख जायेंगे ।
- जल्दी इंग्लिश सिखने के लिए आप विदेशी फिल्म, पॉडकास्ट या संगीत सुन सकते हैं । ध्यान से उनकी बोलचाल को सुने इससे आप जल्द-से-जल्द इंग्लिश सिख जायेंगे ।
- इंग्लिश जल्दी सिखने के लिए आप अपने पसंदीदा टॉपिक को चुनकर वाकय बनाएं इससे आपकी इंग्लिश इम्प्रूव हो जाती है और बोलचाल में आप आसानी से इंग्लिश बोल पाते हैं ।
- सबसे महत्वपूर्ण यह है अगर आप इंग्लिश सच में सीखना चाहते हैं तो आपको आत्मविश्वास बनाएं रखना होगा और आत्मविश्वास के साथ धैर्य भी रखना होगा । अगर आपमें यह दोनों है तो आप इंग्लिश आसानी से सिख सकते हैं ।
keep reading english kaise sikhe
Top 10 बेस्ट इंग्लिश सिखाने वाला apps
अंग्रेजी सीखने english kaise sikhe के लिए कई उपयोगी मोबाइल ऐप्स उपलब्ध हैं। यहां कुछ बेस्ट अंग्रेजी सीखने वाले ऐप्स की सूची है:
- Duolingo
- HelloTalk
- Busuu
- FluentU
- BBC Learning English
- Rosetta Stone
- Speakly
- Spoken English Guru
- Hello English
- Namaste English
- Elsa Speak
- Tandem
- Drops
- Lingvist
- Memrise
ये भी ऐप्स अपने विशेषताओं और सीखने की विधि में थोड़ी भिन्नता लाते हैं, इसलिए आप अपनी आवश्यकताओं के आधार पर एक या एक से अधिक ऐप्स का चयन कर सकते हैं। ध्यान दें कि प्रभावी सीखने के लिए निरंतरता, अभ्यास, और समय देना भी महत्वपूर्ण होता है ।
मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे
आप english kaise sikhe मोबाइल के माध्यम से इंग्लिश सिखने के लिए निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं :-
Apps का उपयोग करें english kaise sikhe –
Apps का उपयोग करके इंग्लिश सीखें । मोबाइल में बहुत सारे ऐसे apps है जो आपको इंग्लिश सिखने में मदद करते है । जैसे – Duolingo, HelloTalk और Namaste English जैसे कई सारे apps है जिसका उपयोग कर आप इंग्लिश आसानी से सिख सकते हैं ।
विडियो देखकर इंग्लिश सीखे
विडियो देखकर इंग्लिश सीखे आप youtube जैसे apps का इस्तेमाल जरूर करते होंगें । youtube पर बहुत सारे ऐसे टुटोरिअल है जो आपको इंग्लिश आसानी से सिखा देता है । तो देर किस बात का अभी youtube पर जाएँ और सर्च करे english kaise sikhe ।
ऑडियो सुनकर इंग्लिश सीखें –
ऑडियो सुनकर भी आप इंग्लिश सिख सकते हैं । जैसे की आप जानते होंगे किसी भी भाषा को सिखने के लिए सुनना बहुत जरूरी होता है, इसी प्रकार अगर आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है तो सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे टुटोरिअल है । जिसे सिर्फ सुनकर आप इंग्लिश बोलना सिख सकते हैं ।
इंग्लिश में चैटिंग करें-
ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश में चैटिंग करें आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों से चैटिंग जरूर करते होंगे । अगर आप हिंदी में चैटिंग करने के बजाय इंग्लिश में चैटिंग करते हैं तो आपकी इंग्लिश इम्प्रूव होती है । तो आज से याद रखें आपको हमेशा इंग्लिश में चैटिंग करना है ।
इंग्लिश सिखने का निरंतर अभ्यास करें –
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है की अगर आप इंग्लिश सिखने का निरंतर अभ्यास कर रहे हैं तो आज ना कल आप इंग्लिश सिख जायेंगे । तो आपको प्रयास करते रहना है और आपके अंदर आत्मविश्वास और धैर्य रहना जरूरी है ।
इंग्लिश ई-बुक पढ़ें –
मोबाइल से इंग्लिश सिखने के लिए आप अपने मोबाइल पर इंग्लिश ई-बुक पढ़ सकते है । इसके उपयोग से भी आप इंग्लिश इम्प्रूव कर सकते हैं ।
ये थे कुछ टिप्स जिसका उपयोग कर आप मोबाइल से इंग्लिश सिख सकते हैं ।
keep reading english kaise sikhe
इंग्लिश लिखना कैसे सीखें (How to learn english writing) –
दोस्तों अगर english kaise sikhe इंग्लिश में कुछ भी लिखना सीखना चाहते हैं । जैसे – निबंध, अपने बारे में, अपनी दिनचर्या के बारे में या फिर किसी भी टॉपिक के बारे में अगर आप इंग्लिश में बिना याद किये हुए लिखना चाहते हैं । तो यह स्टेप को जरूर फॉलो करें ।
इंग्लिश पढ़ने की आदत डालें –
इंग्लिश लिखने के लिए आपको इंग्लिश रीडिंग करने की आवश्यकता है । अगर आप इंग्लिश ज्यादा से ज्यादा रीडिंग करते हैं तो आपको बहुत ही जयादा फायदा मिलता है । इससे आपको पता चलता है की कोई भी वाक्य का संरचना कैसे की जाती है साथ-ही-साथ आपको नए-नए vocabulary के बारे भी पता चलता है ।
इंग्लिश इंग्लिश ग्रामर पर ध्यान दें –
इंग्लिश ग्रामर पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इंग्लिश लिखने के लिए ग्रामर की महत्व बहुत ज्यादा है । अगर आप इंग्लिश बोलना और पढना चाहते हैं तो इसके लिए ज्यादा ग्रामर सिखने की आवश्यकता नहीं होती हैं, लेकिन अगर आपको इंग्लिश लिखना सीखना है तो आपको ग्रामर को बारीकी से समझना होगा ।
vocabulary मजबूत करें –
इंग्लिश लिखने के लिए आपके पास vocabulary ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए । अगर आप इंग्लिश रीडिंग कर रहे हैं तो वहाँ से नए-नए vocabulary को सीखे और उस vocabulary को अपने लेखनी में शामिल करें ।
रोजाना लिखने का प्रयास करे –
इंग्लिश में आप जो भी पढ़ते या सुनते हैं उसे अपने तरीकों से इंग्लिश में लिखने का प्रयास करना चाहिए । इससे आपको लिखने की आदत बनेगी जिसके कारण भविष्य में आप एक लेखक भी बन सकते हैं । आप जितना ज्यादा लिखने की प्रैक्टिस करेंगे उतना ही ज्यादा आपका राइटिंग स्किल (Writing Skill) इम्प्रूव होगा ।
नियमित अभ्यास करे –
अभ्यास के बिना कोई भी कौशल नहीं सीखा जा सकता है। रोजाना अंग्रेजी में लिखने का अभ्यास करें, चाहे वह कुछ भी हो सकता है – अपनी दिनचर्या, विचारों का व्यक्तिगत नोटबुक (Personal notebook of thoughts) या अंग्रेजी में किसी भी टॉपिक के बारे में लिखना आदि ।
धैर्य और प्रैक्टिस के साथ, आप अंग्रेजी में लिखने कौशल को सीख सकते हैं। याद रखें, अभ्यास में त्रुटियाँ हो सकती हैं, लेकिन वे अवसर होती हैं जिनसे सीखा जा सकता है। बेहतर लिखने के लिए समय-समय पर अभ्यास करते रहें और स्वतंत्र रूप से अपने कौशल को सुधारें ।
30 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?-
इंग्लिश को 30 दिनों में पूरी तरह सीखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन यदि आप निरंतर मेहनत और प्रयास करें, तो आप इंग्लिश का बेहतर उपयोग करने में कामयाब हो सकते हैं। यहां कुछ सुझाव हैं जिन्हें आप अपने इंग्लिश बोलने कौशल को सुधारने के लिए अपना सकते हैं :-
इंग्लिश में आसान वाक्यों का अभ्यास करें:
youtube पर आपको ऐसे बहुत सारे चैनल मिल जायेंगे जिसमे बहुत अच्छे तरीके से इंग्लिश के आसान और कठिन वाकय बताये जाते हैं । जिसे आप सुनकर उसे repeat कर सकते यह तरीका सबसे अच्छा होता है इंग्लिश वाक्यों का अभ्यास करने के लिए ।
इंग्लिश भाषा में बातचीत करने का प्रयास करें:
जब आप इंग्लिश में बातचीत करते हैं, तो आपके vocabulary, वाक्य संरचना, और व्याकरण का अभ्यास होता है। अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, या अंग्रेजी बोलने वाले लोगों के साथ इंग्लिश में बातचीत करने का प्रयास करें । या फिर सोशल मीडिया पर आप विदेशी व्यक्ति से इंग्लिश भाषा में बात करें ।
व्याकरण के मूल नियम सीखें:
अगर आप व्याकरण के मूल नियमों को सीखते हैं तो किसी भी वाक्य को आप आसानी से बना सकते हैं और किसी भी वाक्य को आसानी से समझ सकते हैं । व्याकरण के मूल नियम, जैसे कि संज्ञा, क्रिया, क्रिया का प्रकार, सर्वनाम, संबंधबोधक, आदि के बारे में सीखें ।
ऑडियो साधनों का उपयोग करें:
ऑडियो साधनों के माध्यम से इंग्लिश सुनें और उनका अनुकरण करें। पॉडकास्ट, इंग्लिश संगीत, और ऑडियो बुक्स को सुनकर आप इंग्लिश को सुनने और समझने का कौशल बढ़ा सकते हैं ।
स्वयं संशोधन करें –
जब आप इंग्लिश में कुछ भी बोलते और गलती करते हैं ,तो खुद को संशोधित करें। गलती को छोटी छोटी गलतियां के रूप में ध्यान दें और उन्हें सुधारें। यह आपको अधिक आत्मविश्वास प्रदान करेगा और आपकी बोलचाल को सुधरेगा ।
धैर्य और प्रैक्टिस के साथ, आप 30 दिनों में अपनी इंग्लिश बोलने की क्षमता को सुधार सकते हैं। निरंतर अभ्यास और संवाद में शामिल होने के बारे में ध्यान रखें और इंग्लिश के प्रयोग को बढ़ावा दें ।
keep reading english kaise sikhe
इंग्लिश वर्ड कैसे सीखे –
इंग्लिश वर्ड को सीखने के लिए english kaise sikhe निम्नलिखित तरीके आपकी मदद कर सकते हैं:
- रोजाना एक नया शब्द सीखें और उसका अर्थ और प्रयोग समझें। आपके पास शब्दकोश या शब्दपुस्तक हो सकती है, जिसे आप उठा सकते हैं और नए शब्दों को सीख सकते हैं।
- एक साथ प्रयोग होने वाले शब्दों के समूह को सीखे, जैसे वाक्यांश, मुहावरे, कहावतें, और शब्दावली के टॉपिकल समूह। इससे आपकी शब्दावली में विस्तार होगा और आप उन्हें सही संदर्भ में उपयोग कर सकेंगें ।
- अधिक से अधिक इंग्लिश रीडिंग करें । जैसे इंग्लिश का अखबार, मासिक पत्रिकाएं, और ब्लॉग्स पढ़ें । और जो भी नए शब्द मिलते हैं उन्हें notedown कर लें और उस शब्द की मीनिंग समझने की कोशिश करें । और अगर मीनिंग समझ आ जाती है तो खुद से उन वर्ड्स का वाक्य इंग्लिश में बनाएं ।
- अगर आप एक ही दिन में ज्यादा से ज्यादा शब्द सीखना चाहते हैं तो, जो भी शब्द आप सीखते हैं उनके अपोजिट शब्द और एकार्थी शब्द को जरूर ढूंढे और उनकी एक सूचि बनाएं । ऐसा करने से आप एक ही वर्ड्स को अलग –अलग जगह इस्तेमाल करना सिख जायेंगे ।
- vocabulary एप्लीकेशन: शब्दावली बढ़ाने के लिए वॉकेबुलरी एप्लीकेशन का उपयोग करें, जो आपको नए शब्द सीखने और अभ्यास करने में मदद करेगा। कुछ लोकप्रिय वॉकेबुलरी ऐप्स हैं: Duolingo, Quizlet, Memrise etc.
इन तरीकों का प्रयास करके, आप अपनी इंग्लिश शब्दावली को सुधार सकते हैं और नए शब्दों का उपयोग सही संदर्भों में कर सकते हैं। धीरज और प्रैक्टिस के साथ, आपकी इंग्लिश शब्दावली में सुधार होगा ।
FAQs-
Q) अंग्रेजी कितने दिन में सीख सकते हैं?
ANS:- अंग्रेजी को सीखने का समय व्यक्ति के प्रयासों, मेहनत, और नियमित अभ्यास पर निर्भर करेगा। यदि आप रोजाना समय निकालकर अंग्रेजी का अभ्यास करते हैं, तो आप आसानी से अच्छी इंग्लिश 3-6 महीनों में सिख सकते हैं ।
Q) इंग्लिश सिखने के लिए सबसे पहले क्या पढ़ना चाहिए?
ANS:- अंग्रेजी सिखने के लिए english kaise sikhe सबसे पहले आपको ग्रामर की बेसिक रूल्स को सीखना पड़ेगा । ग्रामर में सबसे महत्वपूर्ण पाठ Tense का होता है । अगर आपने Tense अच्छी तरह सिख लिए तो मानो आप आधी ग्रामर सिख गए ।
Q) क्या मैं तीन महीनों में अंग्रेजी सुधार सकता हूँ ?
ANS:- जी हाँ, अगर आप निरंतर अभ्यास, मेहनत करते हैं । तो आप आसानी से 3-6 के बीच आप अपनी इंग्लिश को सुधार सकते हैं ।
Q) घर बैठे इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं?
ANS:- इंग्लिश सिखने का एक बहुत ही साधारण फार्मूला हैं । LSRW फ़ॉर्मूला L – listening, S – Speaking, R – Reading, W – Writing . अगर आप 30 दिन तक इंग्लिश रोजाना सुनते हैं, बोलते हैं, पढ़ते हैं और लिखते हैं तो आप आसानी से घर बैठे 30 दिन के अंदर इंग्लिश सिख सकते हैं ।
Q) अंग्रेजी बोलना क्यों महत्वपूर्ण है?
ANS:- अंग्रेजी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में एक मुख्य विषय है। इसका ज्ञान आपको अध्ययन, Research, और विदेशी शिक्षा के अवसरों में सहायता प्रदान करता हैं, इसलिए इंग्लिश बोलना आज के युग में महत्वपूर्ण बन गया है ।
Conclusion – english kaise sikhe
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का यह आर्टिकल english kaise sikhe पसंद आया होगा । अगर आपके मन में कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।
अगर आप इंग्लिश बोलना, पढना या लिखना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें मुझे उम्मीद हैं आपका जो भी सवाल है उसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गयी है ।
english kaise sikhe आर्टिकल अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करें ।
धन्यवाद् !
यह भी पढ़ें – दीपावली पर निबंध ।